NATA Phase 3 Result 2023 COA: आज शाम 5 बजे नहीं रात 8 बजे जारी होगा एनएटीए फेस 3 का रिजल्ट, जानें परिणाम डाउनलोड करने का तरीका

NATA Phase 3 Result 2023 COA: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ( National Aptitude Test in Architecture 2023 Council of Architecture-COA) यानी सीओए द्वारा एनएटीए फेस 3 का रिजल्ट 2023 आज जारी होगा। पहले यह रिजल्ट आज शाम पांच बजे घोषित होने वाला था लेकिन अब इसके जारी होने के समय में बदलाव हुआ है और अब ये आज रात यानी 17 जुलाई 2023 के रात आठ बजे जारी होगा।

NATA Phase 3 Result 2023 COA: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

एनएटीए फेस 3 का रिजल्ट 2023 के रिजल्ट डाउनलोड के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1- सबसे पहले आप NATA की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
स्टेप 2- फिर आप ‘NATA चरण 3 परिणाम 2023’ वाले लिंक को क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद आप लॉगिन पेज पर चले जाएंगे और फिर यहां आपसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा।
स्टेप 4- इसे दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5- आगे इस्तेमाल के लिए आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

ये पढ़ें: Opposition Meeting: विपक्षी नेताओं की मेगा बैठक का हुआ शुरुआत, बड़े नेताओं का आना हुआ चालु, जानें पूरा डिटेल

NATA Phase 3 Result 2023 COA: 2 सत्रों में आयोजित हुआ था परीक्षा

बता दें कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा एनएटीए फेस 3 परीक्षा 2023 का आयोजन 09 जुलाई को हुआ था। ऐसे में यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें: UP YouTubers IT Raid: आयकर विभाग ने करोडों कमाने वाले यूट्यूबर के घर मारा रेड, जब्त किए 24 लाख रुपए नगद, जानें पूरा मामला

इसके पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया था। वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित हुआ था।

ये परीक्षा काउंसिल ने 85 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को 200 में से 70 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Khabar Jagat (खबर जगत) is a top Hindi news website covering Bharat (national affairs, politics), Crime (in-depth reports), Shiksha (educational news), Business (market trends), Dunia (global news), Zara Hatkey (unique stories), and Swastha (health information). Their experienced journalists uphold high journalistic standards, delivering accurate news and insights at www.khabarjagat.com.

Leave a Comment