Twitter New Logo X: फिर से ट्विटर में बड़े बदलाव करने के मूड में है एलन मस्क! ट्वीट कर दी जानकारी, जानें पूरा मामला

Twitter New Logo X: ट्विटर के मालिक एलन मस्क हाल में एक ट्वीट कर यह संकेत दिया है कि वे ट्विटर के ब्रांड को बदलने की तैयारी कर रहे है। जानकारी के अनुसार, मस्क ट्विटर के लोगो यानी चीड़िया को बदलकर उसकी जगह एक दूसरा लोगो लाने की तैयारी में है। इस मामले में मस्क ने ट्वीट कर लिखा है कि “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।”

इसके साथ मस्क ने एक और ट्वीट किया था और लिखा था कि “अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।” बता दें कि जब से मस्क ट्विटर के नए मालिक बने है तब से वह कंपनी में कुछ न कुछ बदलाव करते रहते है जिससे उन्हें काफी अलोचना भी सहना पड़ता है।

ये पढ़ें: Parents’ Day 2023: आज पेरेंट्स डे के मौके पर जानें इसके बारे में, अपने माता पिता को भेजे विशेज-मैसेज, कहें उन्हें शुक्रिया और ऐसे जताए उनसे प्यार

ब्लू चीड़िया की जगह ले पाएगा X

ऐसे में जब से मस्क ने यह संकेत दिया है कि वे ट्विटर की ब्रांड को बदल सकते है। इस बीच लोगों के बीच यह सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर ट्विटर की नई ब्रांड कैसी होगी। कुछ लोगों की अगर माने तो मस्क ट्विटर के अलगे ब्रांड को X के रूप में रख सकते है और नाम व सिंबल से जुड़े ब्रांड को अपना सकते है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Fact Viral Video: मणिपुर में दंगाइयों ने जलाया चर्च? दावे की सच्चाई आई सामने, जानें पूरा मामला

ऐसा इसलिए क्योंकि मस्क की जितनी भी कंपनी है उन सब के नाम और लोगों में उन्होंने X को शामिल किया है। इस पैटर्न को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे है कि ट्विटर का अगला ब्रांड भी X से ही हो सकता है।

मस्क ने ट्विटर में किए कुछ जरूरी बदलाव

बता दें कि मस्क ने हाल में ट्विटर में कई बदलाव किए है। नए बदलाव के मुताबिक, अब कोई भी बिना साइन किए हुए कोई भी ट्वीट नहीं देख सकता है। मस्क ने ब्लू टिक को लेकर कई बार बदलाव किए है और अब इसके लिए वह यूजर्स से पैसे भी ले रहे है। यही नहीं मस्क ने ट्विटर में कई और बदलाव भी किए है।

Khabar Jagat (खबर जगत) is a top Hindi news website covering Bharat (national affairs, politics), Crime (in-depth reports), Shiksha (educational news), Business (market trends), Dunia (global news), Zara Hatkey (unique stories), and Swastha (health information). Their experienced journalists uphold high journalistic standards, delivering accurate news and insights at www.khabarjagat.com.

Leave a Comment