UNESCO Mobile Phone Schools Global Ban: स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगना चाहिए बैन! यूनेस्को ने की शिफारिश

UNESCO Mobile Phone Schools Global Ban: यूनेस्को (UNESCO) ने दुनिया भर के सभी स्कूलों में स्मार्टफोन पर बैन (Global Ban) लगाने की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यूनेस्कों ने कहा है जो बच्चे स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है।

यही नहीं इसके यूज से बच्चों को मानसिक समस्या भी हो सकती है। रिपोर्ट में यूनेस्को ने कहा है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी को शिक्षा के लिए इस्तेमाल करने से पहले इस पर सावधानी से विचार करने की जरूरत है।

रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है

इस रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि बच्चों की शिक्षा के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना सही नहीं है। यूनेस्को की अगर माने तो स्कूलों को कई मुद्दों के समाधान के लिए स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाना काफी जरूरी है।

ये पढ़ें: 1 Kilo Sone Ka Bhav: कल के मुकाबले आज के सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं, चांदी हुआ पहले से भी सस्ता, जानें प्रमुख शहरों का रेट

रिपोर्ट में यह खुलास हुआ है कि एक सर्वे हुआ है जिसमें दुनिया भर के 200 से भी शिक्षा प्रणालियों ने हिस्सा लिया था। इस सर्वे में यह पाया गया कि हर छह में से एक स्कूल ने अपने यहां पढ़ाई में फोन के यूज पर बैन लगाया है।

ये भी पढ़ें: Independence Day Paragraph Independence Day Essay: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 100 शब्द

छात्र और शिक्षक के बीच सामाजिक संपर्क है जरूरी

यूनेस्को के मुताबिक, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल छात्रों को सीखने से रोकता है और यह एक हद तक उनकी क्रिएटिविटी को भी कम करता है।

यही नहीं फोन शिक्षकों के साथ छात्रों के मानवीय संपर्क को भी कम करने का काम करता है। यूनेस्को ने यह सुझाया कि फोन को केवल एक टूल की तरह की इस्तेमाल करना चाहिए।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक छात्र और शिक्षक के पढ़ाई में जो आमने-सामने का संवाद होता है उस पर ध्यान देना जरूरी है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

प्रभावी पढ़ाई के लिए छात्र और शिक्षकों के बीच सामाजिक संपर्क बनाना काफी जरूरी है और इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है।

Khabar Jagat (खबर जगत) is a top Hindi news website covering Bharat (national affairs, politics), Crime (in-depth reports), Shiksha (educational news), Business (market trends), Dunia (global news), Zara Hatkey (unique stories), and Swastha (health information). Their experienced journalists uphold high journalistic standards, delivering accurate news and insights at www.khabarjagat.com.

Leave a Comment